उत्तरपाड़ा। माखला स्थित श्री श्री विश्वेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष उदय भान सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस पावन अनुष्ठान में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।
पूजा-अर्चना के दौरान पूरे परिसर में छठ मैया के जयघोष गुंजायमान रहे, जिससे वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया। इस अवसर पर उत्तरपाड़ा पौरसभा के पौरपति दिलीप यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उनके साथ-साथ अनिल सिंह, तहसीलदार सिंह, झुना राय, अभिषेक सिंह, अभिजीत सिंह सहित कई गणमान्य जनों ने छठ व्रतियों को शुभकामनाएं दीं।

सायंकालीन अर्घ्य के समय सूर्य अस्त के साथ घाटों व मंदिर परिसर में दीपों की मनमोहक आभा फैल गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति और आस्था के आलोक से भर दिया।
मंदिर समिति की ओर से की गई सुव्यवस्थित तैयारी और श्रद्धालुओं की भावनात्मक भागीदारी ने इस वर्ष के आयोजन को और भी अविस्मरणीय बना दिया।
उत्तरपाड़ा में छठ महापर्व ने एक बार फिर जन-जन के बीच एकता, समर्पण और आस्था का संदेश प्रसारित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



