
कोलकाता। रामनवमी के पर्व पर पश्चिम बंगाल में हिंसा की कोई घटना न होने की बात कहते हुए राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ममता बनर्जी की सरकार, विपक्षी दलों और सुरक्षाबलों की तारीफ की है।
पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने राज्य में रामनवमी पर हिंसा न होने के लिए तारीफ करते हुए बयान दिया है कि उन्होंने खुद कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया।
गवर्नर सीवी आनंद बोस के मुताबिक रामनवमी पर उन्होंने पूजा की और लोगों से बातचीत भी की।
गवर्नर ने एक्स पर बयान जारी कर कहा कि लोगों ने खुशी जताई कि त्योहार शांति से हुआ।
उन्होंने आगे बयान में कहा कि राज्य सरकार, विपक्षी दल, सुरक्षा बल, खुफिया एजेंसियां और सबसे बढ़कर राज्य के आम लोग शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए बहुत सतर्क हैं।
सभी के सामूहिक प्रयासों से श्री रामनवमी का त्यौहार विश्वास और शांति के वातावरण में मनाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।