
50वें वार्षिकोत्सव पर हुआ भव्य आयोजन, रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से भाव-विभोर हुए दर्शक
खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कलाईकुंडा स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 वायु सेना स्थल, कलाईकुण्डा में 50वें वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के बीच बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों ने मिलकर इस स्वर्णिम यात्रा का जश्न मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वीएमसी चेयरमैन एयर कमोडोर सागर एम. परांजपे (वीएम) के साथ सम्मानित अतिथियों में आफ्वा की कलाईकुंडा इकाई की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी एस परांजपे, विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रावंती चटर्जी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। पौधे भेंट कर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या श्रावंती चटर्जी ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि एयर कमोडोर सागर एम. परांजपे (वीएम) ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विद्यालय छात्रों के चरित्र निर्माण और समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के गौरवशाली इतिहास की सराहना के साथ छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कलात्मक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें मनमोहक नृत्य, प्रेरणादायक नाटक, मधुर संगीत और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां शामिल थीं। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से छोटे बच्चों के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे दिन विद्यालय का वातावरण उत्सवमय रहा और सभी ने इस ऐतिहासिक पल का भरपूर आनंद लिया।
इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 वायु सेना स्थल, कलाईकुण्डा हमेशा से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी रहा है। छात्रों ने भी इस विशेष दिन को यादगार बताया और भविष्य में विद्यालय का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।