बच्चों के नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने बाँधा समां
तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। उत्साह और उमंग के वातावरण में, हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के बेलदा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ।
विवेकानंद विद्या विकास परिषद के अंतर्गत राज्य भर में संचालित विद्यालयों में बेलदा का यह विद्यालय विशेष स्थान रखता है। विद्यालय का 20वाँ वार्षिक एवं सांस्कृतिक समारोह प्रातः बालिका विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसका उद्घाटन साधु आनंद महाराज ने किया।

इस अवसर पर तमनोष दे, सतीश दास, दीपंकर तिवारी, संजीब कुमार दास और विशंभर घोष सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
समारोह में 75 छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। नृत्य, गीत और नाटक इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ रहीं। छात्र मृदुल पहाड़ी ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर पर अपनी कविता पाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया।
इस वर्ष का वार्षिक कार्यक्रम पिछली बारों की तुलना में अधिक समय तक चला और इसकी विविधतापूर्ण प्रस्तुतियों ने इसे एक अलग ऊँचाई प्रदान की। विशिष्ट चिकित्सक डॉ. अंशुमान मिश्रा ने बच्चों को जीवन से जुड़े अनेक प्रेरणादायक उपदेश दिए।
विद्यालय में वर्तमान में लगभग डेढ़ सौ छात्र, छात्राएँ अध्ययनरत हैं। प्रधानाचार्य अनंत दास ने बताया, “हम काफ़ी मेहनत करके घर-घर जाकर विद्यार्थियों का नामांकन करते हैं। बेलदा में कई विद्यालय होने के बावजूद हमारा शिक्षण पद्धति पूरी तरह अलग है। यह प्राचीन भारतीय शिक्षा की परंपरा से प्रेरित है।”
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास रंजन सुरेश्वरी के सक्षम नेतृत्व में यह संस्थान निरंतर प्रगति कर रहा है। विद्यालय की ओर से प्रधान शिक्षक अनंत दास, शिक्षिका सुजाता दास सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



