नंदीग्राम में 6 अप्रैल को होगा राम मंदिर का शिलान्यास, तैयारियां जोरों पर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम में राम मंदिर का शिलान्यास आगामी 6 अप्रैल को होगा। इसे लेकर एक ओर जहां तैयारियां जोरों पर है, वही शासक दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान भी छिड़ गया है। क्योंकि नंदीग्राम भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी का गृह क्षेत्र है।

बता दें कि जिले के ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दीघा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विशेष पहल से निर्मित जगन्नाथ मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसका समारोह पूर्वक उद्घाटन आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन होना है। शासक दल तृणमूल कांग्रेस खेमे में इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वप्निल परियोजना बताई जा रही है।

दूसरी ओर भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी की देखरेख में नंदीग्राम के सोनाचूड़ा मैं अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण शुरू होने जा रहा है। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों में शामिल आशीष कुमार मंडल ने बताया कि 3.5 बीघा जमीन पर करीब 10 करोड़ की लागत से राम मंदिर का निर्माण होगा। 6 अप्रैल को मंदिर का शिलान्यास होगा।

जहां सुवेंदु अधिकारी तो उपस्थित रहेंगे ही, साथ ही समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर यज्ञ, हवन आदि भी होगा। मंदिर का निर्माण यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मंदिर परिसर में दातव्य चिकित्सालय और गौशाला आदि भी होंगे।

दूसरी और टीएमसी खेमे में चर्चा है कि सुवेंदु अधिकारी ने सांसद रहते हुए यह जमीन नंदीग्राम के भूमि आंदोलन के शहीदों की याद में अस्पताल बनाने के लिए लिया था। लेकिन अब उस पर मंदिर बनवा रहे हैं।

ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + two =