खड़गपुर: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से शर्मसार कर देने वाले एक वीडियो सामने आया है। इसमें तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता और कार्यकर्ता लेफ्ट के एक बुजुर्ग नेता के साथ मारपीट कर रही हैं। इस दौरान बुजुर्ग नेता सड़क पर गिर जाते हैं।
उनके कपड़े फट जाते हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस की महिला नेत्रियां उन पर हमले जारी रखी हैं। काफी लोग सड़क से गुजरते हुए तमाशबीन बने रहते हैं, लेकिन इस घटना को किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया है, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो के वायरल होने पर तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना पर सख्त संज्ञान लिया है। टीएमसी ने पार्टी नेता बेबी कोले को खड़गपुर की घटना पर नोटिस जारी किया है। उन्हें वायरल वीडियो में बुजुर्ग सीपीएम कार्यकर्ता अनिल दास की पिटाई करते हुए देखा गया है।
पार्टी ने कोले को भेजे नोटिस में तीन दिन के भीतर ही जवाब देने को कहा है। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब तृणमूल कांग्रेस कोलकाता के लॉ कॉलेज में स्टूडेंट के साथ गैंगरेप के मुद्दे पर बीजेपी के साथ कांग्रेस के हमलों का सामना रही है।

इस मामले में मनोजीत मिश्रा के टीएमसी नेताओं से कनेक्शन पार्टी की मुश्किल बढ़ाए हुए हैं।
कोलकाता की घटना के बीच वायरल हुए इन नए वीडियो एक और मुश्किल खड़ी कर दी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टीएमसी की महिला नेताओं ने बुजुर्ग सीपीएम नेता के साथ ऐसा सलूक क्यों किया? वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुटी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
