
कोलकाता। पूर्वी बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के बामुनिया इलाके में सोमवार सुबह एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने खेत के बीच स्थित एक पेड़ से दोनों को लटका हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
- कौन थे मृतक?
मृतकों की पहचान अमित राणा (25) और सागरिका संतरा (19) के रूप में हुई है। दोनों पूर्वी बर्दवान जिले के देवनंदिघी थाना क्षेत्र के बालिशा गांव के रहने वाले थे।
- प्रेम संबंध या कुछ और?
प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत।
- जांच में जुटी पुलिस
मेमारी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।