टेक्नो इंडिया पब्लिक स्कूल की इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभागी बाल – गोपालों की चपलता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में स्कूल परिसर में इंटर स्कूल डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मेदिनीपुर शहर और आसपास के विभिन्न अंग्रेजी और बंगाली माध्यम के स्कूलों ने भाग लिया।

जिनमें मिशन गर्ल्स हाई स्कूल, भादुदतला विवेकानंद हाई स्कूल, डॉन बॉस्को स्कूल, सीक्रेट हार्ट स्कूल, टेक्नो इंडिया स्कूल आदि शामिल थे। टेक्नो इंडिया स्कूल, मिशन गर्ल्स हाई स्कूल, भादुतला विवेकानंद हाई स्कूल के प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किए।

निर्णायक के रूप में मेदिनीपुर की तीन प्रसिद्ध नृत्य कलाकार इपशिता चट्टोपाध्याय, शताब्दी चक्रवर्ती और राजीव खान उपस्थित थे।

पुरस्कार समारोह में मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और टेक्नो इंडिया स्कूल के चेयरमैन मुकुल रंजन रॉय भी उपस्थित थे। प्रिंसिपल मौपिया विलियम ने कहा कि उन्होंने स्वस्थ संस्कृति को बढ़ावा देने और बच्चों में प्रतिभा विकसित करने के लिए यह पहल की है।

The agility of the participating Bal Gopals was seen in the inter-school dance competition of Techno India Public School

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 20 =