तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। अखिल बंग शिक्षक समिति (एबीटीए) की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा का 11वां त्रैवार्षिक सम्मेलन मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर में आयोजित हुआ।
सम्मेलन के आरंभ और दौरान संगठन के सदस्य-सदस्याओं और आमंत्रित कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य प्रदर्शन ‘नृत्यनीड़’ और ‘लास्य अकादमी’ के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत में संगठन का ध्वजारोहण और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। ध्वजारोहण और शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिला शाखा के अध्यक्ष मृणाल कांति नंद ने।

उद्घाटन के अवसर पर 11 गुब्बारे उड़ाए गए और विश्व शांति का संदेश देने के लिए कबूतर छोड़े गए।सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन संगठन के राज्य अध्यक्ष सुदीप्त गुप्त ने किया।
जिला शाखा के सचिव जगन्नाथ खां ने सचिवीय रिपोर्ट और उसका जवाबी वक्तव्य प्रस्तुत किया। आय-व्यय का विवरण जिला कोषाध्यक्ष प्रभास चंद्र भट्टाचार्य ने प्रस्तुत किया।
सचिवीय रिपोर्ट पर तीन शाखाओं के 15 प्रतिनिधियों ने परिचर्चा में भाग लिया तथा विभिन्न विभागीय विषयों पर 5 प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए संगठन के राज्य सचिव सुकुमार पाइन, राज्य नेता काकली भौमिक, छात्र नेता रणित बेरा, और 12 जुलाई समिति के नेता गंगाधर बर्मन ने अपने विचार रखे।
सम्मेलन में झाड़ग्राम जिले के सचिव गुरु पद नंदी, पूर्व मेदिनीपुर जिले के सचिव राणा भट्टाचार्य, बाँकुड़ा के नेता मलय मर्धन्य, राज्य नेतृत्व के सदस्य विधन चंद्र धारा, पूर्व जिला सचिव अशोक घोष, विपदतारन घोष,
अभ्यर्थना समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर बिमल कृष्ण दास, एबीपीटीए के राज्य सचिव ध्रुवशेखर मंडल, जिला सचिव संदीप घोष, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी कांता मेइकाप, सीआईटीयू जिला सचिव गोपाल प्रमाणिक,
किसान सभा के जिला सचिव मेघनाद भुइयां, लेखक-शिल्पी संघ के नेता प्रदीप बसु और विजय पाल, डीवाईएफआई जिला सचिव सुमित अधिकारी तथा एबीटीए के पूर्व नेतृत्व विकास पटनायक, सुभीर सिन्हा,
रवींद्रनाथ दत्त, शक्ति प्रसाद मित्र, निर्मल कुमार प्रमाणिक तथा बृजगोपाल पडिया समेत कई अन्य नेता उपस्थित रहे। सम्मेलन का संचालन मृणाल कांति नंद की अध्यक्षता में गठित सभापति मंडली द्वारा किया गया।
सम्मेलन में आठ महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे और पारित किए गए। समापन सत्र में अगले तीन वर्षों के लिए नई जिला समिति का गठन किया गया तथा आगामी राज्य सम्मेलन हेतु प्रतिनिधियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर सम्मेलन स्थल का नाम संगठन के पूर्व महासचिव अधिक्रमा सान्याल और दिवंगत शिक्षक नेता रामरंजन राय के नाम पर रखा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



