तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर शहर स्थित आईआईटी परिसर के हिजली हाई स्कूल में अखिल बंग शिक्षक समिति (एबीटीए) के पश्चिम मिदनापुर जिला शाखा के अंतर्गत खड़गपुर महकमा शाखा का 11वां त्रैवार्षिक सम्मेलन उत्साह और अनुशासन के माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शाखा अध्यक्ष सुशांत खां द्वारा संगठन का ध्वज फहराने और शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ हुई। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन संगठन के राज्य नेता एवं पुरुलिया जिला शाखा के सचिव ब्योमकेश दास ने किया।
महकमा शाखा के सचिव प्रभास रंजन भट्टाचार्य ने सचिवीय प्रतिवेदन और उसका उत्तर प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष बिजन राय ने आय-व्यय का विवरण रखा। प्रतिवेदन पर चर्चा में विभिन्न क्षेत्रीय शाखाओं के 14 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और पाँच प्रतिनिधियों ने विभागीय विषयों पर अपने सुझाव दिए।

जिला सचिव जगन्नाथ खां और जिला अध्यक्ष मृणाल कांति नंद ने सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और संगठन की भूमिका व लक्ष्य पर विस्तार से विचार रखे।
इस अवसर पर जिला नेतृत्व के सदस्य श्रीवास जाना, सुमन घोष, श्यामल घोष, सोनाली सिंह भट्टाचार्य, दिलीप साउ, सुरेश पडिया, अभिषेक दे, कृष्णा सरदार, सुदीप कुमार खाड़ा सहित कई वरिष्ठ और पूर्व पदाधिकारी जैसे विकास पट्टनायक, कृत्तिवास पति, तरणीकांत बेहरा, अंबुज बेहरा और रवींद्रनाथ दत्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुशांत खां के नेतृत्व में गठित अध्यक्ष मंडल ने किया। सम्मेलन में पाँच महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। अंतिम सत्र में अगले तीन वर्षों के लिए नई महकमा समिति का गठन किया गया और आगामी जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधियों का चयन भी किया गया।
समापन के दौरान सम्मेलन स्थल का नाम संगठन के पूर्व महासचिव अधिक्रम सान्याल और दिवंगत शिक्षक नेता सज्जाद अली की स्मृति में रखा गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



