Tension continues in Murshidabad over protest against Waqf law

मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में तनाव बरकरार

  • उपाध्यक्ष के भाई की दुकान में उपद्रवियों ने लगाई आग

मुर्शिदाबाद। बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान इलाके में तनाव एक बार फिर सिर चढ़कर बोल रहा है। वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा ने बुधवार को नया रूप ले लिया, जब उपद्रवियों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुमित सहर के बड़े भाई प्रबीर सहर की दुकान को आग के हवाले कर दिया।

वार्ड नंबर 5 में स्थित यह दुकान एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान थी, जिसे पूरी तरह से जला दिया गया। सहर परिवार का कहना है कि जब वे सुबह दुकान पहुंचे, तो वहां सिर्फ राख और तबाही बाकी थी। उनका घर घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर है।

  • प्रश्नों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

धुलियान में पहले से ही केंद्रीय बलों की गश्त जारी है, स्थानीय पुलिस भी निगरानी में लगी है — फिर भी इस तरह की घटना कैसे हुई? ये सवाल अब आम लोगों के साथ प्रशासन के सामने भी खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश दोनों साफ नज़र आ रहे हैं। एक ओर जहां व्यापारी वर्ग दहशत में है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी दल के नेताओं पर सीधा निशाना साधे जाने की आशंका से राजनीतिक तापमान भी चढ़ गया है।

  • क्या कहती है प्रशासनिक तैयारी?

धुलियान नगर पालिका क्षेत्र पहले भी हिंसा की चपेट में आ चुका है। लगातार तनाव के बीच प्रशासन की यह कोशिश है कि हालात को नियंत्रण में रखा जाए, लेकिन बार-बार सामने आती ऐसी घटनाएं संकेत देती हैं कि कहीं न कहीं कुछ चूक रह जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =