दक्षिण 24 परगना। दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज इलाके में स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) बॉटलिंग प्लांट में चालकों और खलासियों की हड़ताल के कारण मंगलवार शाम को भारी हंगामा हुआ। इस दौरान झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मामला इतना बिगड़ गया कि हालात काबू में करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात करना पड़ा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चालकों और खलासियों का एक वर्ग शनिवार से हड़ताल पर है। उनकी मांग है कि दो चालकों के निलंबन का फैसला वापस लिया जाए और लोडिंग-अनलोडिंग से जुड़े बकाया भुगतान जल्द किया जाए।
हड़ताल के कारण प्लांट से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही थी। शाम को तृणमूल कांग्रेस की यूनियन के प्रतिनिधि एक बैठक के लिए चालकों और खलासियों से मिलने पहुंचे।

उन्होंने हड़ताल खत्म करने की अपील की लेकिन दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।
इस झड़प में कई लोग घायल हो गए और कई मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि इस दौरान किसी ने जानबूझकर एक के बाद एक सिलिंडरों से गैस छोड़ दी, जिससे आसपास का इलाका धुएं से भर गया।
ऐसे में अगर कहीं थोड़ी सी भी चिंगारी लग जाती, तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालात बिगड़ने पर बजबज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
परिस्थिति को संभालने के लिए महेशतला थाने से भी फोर्स बुलाई गई। आखिरकार रैफ को बुलाकर स्थिति पर काबू पाया गया। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
