विद्यासागर विश्वविद्यालय में ‘टेक फेस्ट’ आयोजित

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से पहली बार विश्वविद्यालय परिसर में ‘टेक फेस्ट-2025’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों और उद्योगों के तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार कर ने किया। इस अवसर पर पीएमडीसीसीआई के महासचिव और उद्योगपति चंदन बसु, कला और वाणिज्य संकाय के डीन प्रोफेसर अरिंदम गुप्ता, आईकेएसी के निदेशक प्रोफेसर मधुमंगल पाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विभिन्न नवाचारी परियोजनाओं को प्रस्तुत किया गया। छात्रों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्योग और शिक्षा के बीच संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जो नई पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 5 =