Team India may be out of Asia Cup; BCCI in touch with Indian Government

एशिया कप से बाहर हो सकती है टीम इंडिया; भारत सरकार के संपर्क में BCCI

Asia Cup 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है।

अभी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं। वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती, जिसका आयोजन एक पाकिस्तानी मंत्री की अध्यक्षता वाली संस्था कर रही हो।

यह देश की भावनाओं का मामला है। हमने ACC को अपने फैसले के बारे में बता दिया है और भारत सरकार के संपर्क में हैं।

एशिया कप इस साल सितंबर में भारत की मेजबानी में होना है। लेकिन, अगर भारत हटता है तो मुमकिन है कि पूरा टूर्नामेंट ही रद्द हो जाए। भारत के नहीं खेलने पर ब्रॉडकास्टर पीछे हट सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग वुमन एशिया कप से हटने की जानकारी BCCI ने मौखिक रूप से दे दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − five =