शिक्षा दान – महादान, अतुल्य है शिक्षकों का योगदान

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : शिक्षा से बढ़ कर कोई दान नहीं , इसलिए समाज में शिक्षा का प्रसार कर रहे शिक्षकों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है । बंगीय साक्षरता प्रसार समिति की ओर से खड़गपुर नगरपालिका वार्ड – २८ के झपाटापुर स्थित प्रगति संस्था परिसर में आयोजित शिक्षक दिवस के मौके पर यह बात वक्ताओं ने कही ।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मुन्नी कौर , आरती दे , गोपेंदु महापात्र , शोभा माईती , पी . एन . झा , राम नरेश राम , उत्पल दत्ता , मोहिनी मोहन माईती , मदन घोष , शशिकांत पांडेय , सेफालिका राय , पापड़ी राय , अनूप कनौजिया , संतोष मुखर्जी , केया सितदे , बीरेन सेन , शिवानी मुखर्जी , बान्या घोष , शुभर् दासगुप्ता , सुशांत सिंह तथा शुभर् दास आदि शामिल रहे । आयोजकों की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि खुशहाल समाज के लिए नागरिकों का शिक्षित होना जरूरी है । यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *