कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अधिकारियों ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नए कार्यालय परिसर के लिए भवन योजना को मंजूरी दे दी है। उन्होंने इसे आईटी आधारित वृद्धि और रोजगार सृजन के लिए राज्य के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि इस परियोजना के पूरा होने पर 25,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
बनर्जी ने कहा, ”जो लोग बंगाल को लगातार बदनाम करते हैं और हमारी प्रगति को जानबूझकर नजरअंदाज करते हैं, उन्हें इससे हमारी क्षमता का पता चलेगा। बंगाल नवाचार, निवेश और समावेशी वृद्धि के केंद्र के रूप में उभर रहा है। बंगाल का मतलब है व्यापार, और दुनिया इस पर ध्यान दे रही है।”
उन्होंने कहा कि न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) ने बंगाल सिलिकॉन वैली में 20 एकड़ में फैले टीसीएस कार्यालय परिसर के लिए चरण-1 भवन योजना को मंजूरी दे दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

