‘चोर’ वाली कॉफी देख भड़कीं तमन्ना भाटिया, बोलीं- ‘मैं नहीं हूं यार’

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर खास जगह बनाने वाली खूबसूरत अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुस्से में नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जसविंदर, मेरे कॉफी के साथ कभी खिलवाड़ मत करना।“ बता दें कि जसविंदर तमन्ना के हाउस हेल्प का नाम है, जो कि उनके लिए कॉफी लेकर आता है, जिस पर ‘चोर’ शब्द लिखा है।

अभिनेत्री ने हैशटैग के साथ लिखा सिकंदर का मुकद्दर नेटफ्लिक्स पर आने में केवल 4 दिन बाकी हैं।

वहीं, वीडियो की शुरुआत में तमन्ना सनसेट का मजा लेती काफी खुश नजर आती हैं और इसी बीच उनका हाउस हेल्प कॉफी लेकर आता है, जिसे देखकर अभिनेत्री मुस्कुरा देती हैं और अगले ही पल कॉफी के मग पर लिखे ‘चोर’ शब्द को देखकर वह गुस्से में आ जाती हैं।

तमन्ना कहती हैं, “क्या यार जसविंदर कम से कम मुझे कॉफी तो शांति से पीने देते। किसने लिखा यह चोर शब्द? मैं नहीं हूं यार।“ छत पर खड़ी अभिनेत्री वीडियो में दर्शकों को डूबते सूरज का खूबसूरत दृश्य दिखाती नजर आ रही हैं।

इससे पहले अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने गर्ल गैंग संग मस्ती की तस्वीरें शेयर की थीं। ‘संडे नाइट’ तस्वीरों में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, निश्का लुल्ला मेहरा, प्रज्ञा कपूर, काजल अग्रवाल, ‘लव आज कल’ अभिनेत्री डायना पेंटी, लिपाक्षी इलावाडी के साथ मेकअप आर्टिस्ट बिली मानिक भी नजर आ रही हैं। तमन्ना ने तस्वीरों के साथ लिखा, “जब आज की रात रविवार थी।”

तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपकमिंग ‘सिकंदर का मुकद्दर’ रिलीज को तैयार है। फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =