कोलकाता में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कोलकाता। राॅयल बंगाल कक्ष में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322B2 का शपथ ग्रहण समारोह गत शुक्रवार, शाम 6 बजे से भव्य रूप से मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन कनक दुगड़ की अध्यक्षता एवं कैबिनेट सचिव लायन नितिन अग्रवाल और पूरी टीम की देखरेख में कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस मौके पर माननीय ज़िला गवर्नर कनक दुगड़ जी ने इस वर्ष नये क्लब, नये सदस्य, स्टार सदस्य एवं क्लब के अध्यक्ष को सम्मानित किया।

बतौर मुख्य अतिथि द्वितीय इंटरनेशनल उपाध्यक्ष लायन ए.पी.सिंह, इंस्टालेशन ऑफिसर लायन संगीता जटिया, पीआईडी लायन वी.के.लुथरा, पीआईडी लायन अरुणा ओसवाल, एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति श्री ब्रजमोहन जी बेरीवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर डीसी लायन प्रकाश मुंदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद  लुथराजी और अरूणाजी ने लायनिज्म के बारे में सभी को बताया। ततपश्चात संगीता जी ने सभी अधिकारियों को अपने पद की शपथ दिलाई।

ए.पी.सिंह जी ने आगे बढ़ने के लिए वहां उपस्थित सभी लोगों को उत्साहवर्धक और गूढ जानकारी दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कई नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पारस नाथ अग्रवाल, अशोक जी सुराना पीडीजी, लॉयन महावीर जी जैन, आशीष झुनझुनवाला, विवेक अग्रवाल, बिपिन रस्तोगी, अनूप अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, नीरज कनोई का योगदान महत्वपूर्ण रहा। अंत में कैबिनेट सचिव लायन नितिन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 5 =