शेयर बाजार में आई सुनामी में आरबीएल बैंक, एलआईसी जैसे स्टॉक धड़ाम

मुंबई। शेयर बाजार में आज आई सुनामी में कई दिग्गज स्टॉक जहां औंधेमुंह गिर गए हैं, वहीं कई स्टॉक 52 हफ्ते न्यू लो पर आ गए हैं। मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स की बात करें तो इनमें आरबीएल बैंक, बजाज फाइनेंस, एलाईसी हाउसिंग, एनएमडीसी, एलआईसी, आईसीआईअई लैम्बार्ड जैसे स्टॉक्स हैं।आज एआईसी के एंकर निवेशकों को शेयर बेचने की बाध्यता जैसे ही खत्म हुई पहले से ही लगातार गिरउ रहे स्टॉक में आज भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

एलआईसी के शेयर एनएसई पर 685.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हें। आज यह 682 रुपये के निचले स्तर को भी छुआ। वहीं आरबीएल बैंक आज 17.30 फीसद गिरकर 94.15 रुपये पर आ गया है। आज इस स्टॉक ने भी 52 हफ्ते का अपना निचला स्तर देखा। इसका 52 हफ्ते का लो 92.70 रुपये है। वहीं, बजाज फाइनेंस की बात करें तो यह स्टॉक भी आज 4.86 फीसद टूट चुका है और 5391.80 रुपये पर है। आज यह भी 52 हफ्ते का नया लो 5387 बना चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =