- सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लॉन्च किया नया कैंपेन
- उपभोक्ताओं को दी सेहतमंद विकल्प अपनाने की सलाह
कोलकाता। भारत की अग्रणी नैचुरल हेल्थ एवं आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड की ओर से देश के नंबर 1 पैकेज्ड फ्रूट ज्यूस एवं बेवरेज ब्राण्ड रियल ने अपने नए कैंपेन का लॉन्च किया है ‘कीप इट रियल विद रियल एक्टिव कोकोनट वॉटर’।
इस कैंपेन को बॉलीवुड के दिल की धड़कन सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्माया गया है, जो उपभोक्ताओं को 5 क्यूब्स ज़्यादा चीनी वाली कोल्ड ड्रिंक को बदल कर रियल एक्टिव कोकोनट वॉटर अपनाने की सलाह देता है, जिसे बनाने के लिए अतिरिक्त चीनी का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
रियल का कोकोनट वाटर ताज़गी और सेहत से भरपूर हाइड्रेशन देता है।
कैंपेन की फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्माया गया है, जिन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लिए जाना जाता है। उनके जीवन के दृष्टिकोण ‘कीपिंग इट रियल ऑलवेज़’ को देखते हुए वे इस कैंपेन ‘कीप इट रियल विद रियल एक्टिव कोकोनट वॉटर’ के लिए परफेक्ट चेहरा हैं।
- YouTube Link:-
कैंपेन को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, टीवी एंव अन्य मीडिया चैनलों पर रोल आउट किया जाएगा। यह कैंपेन दर्शकों को संदेश देगा कि असली बदलाव असली विकल्पों के चुनाव के साथ ही शुरू होते हैं।
“आज के दौर में उपभोक्ता अपनी सेहत को लेकर जागरुक हो रहे हैं, लेकिन बेवरेज सेगमेन्ट पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता है। कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा बहुत ज़्यादा होने के बावजूद ये बेवरेज सेगमेन्ट का बड़ा हिस्सा बनाते हैं।
हमारा कैंपेन ‘कीप इट रियल’ इसी अंतर को दूर कर उपभोक्ताओं को सेहत से भरपूर हाइड्रेशन अपनाने के लिए प्रेरित करता है, और रियल एक्टिव कोकोनट वॉटर को सेहतमंद विकल्प के रूप में पेश करता है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिनकी फिटनैस और स्वस्थ जीवनशैली हमारी सोच के साथ मैच करती है।“ श्री मयंक कुमार वाईस प्रेज़ीडेन्ट, मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा।
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, “फिटनैस यात्रा के दौरान स्वस्थ रहना इस बात पर निर्भर करता है कि आप रोज़ाना अपने लिए कैसे विकल्प चुनते हैं और कितने कंसिस्टेन्ट हैं।
मैं हमेशा रियल चीज़ें चुनता हूं, फिर चाहे ट्रेनिंग हो, रिफ्रैशिंग ड्रिंक या मेरा सोशल मीडिया बायो। यही कारण है कि रियल एक्टिव कोकोनट वॉटर के साथ यह साझेदारी मेरे लिए एकदम परफेक्ट है- सरल, साफ और ठीक मेरे रूटीन की तरह।“
“रियल एक्टिव कोकोनट वॉटर में अतिरिक्त चीनी का इस्तेमाल नहीं किया गया है, ऐसे में सेहत के साथ समझौता किए बिना ताज़गी और हाइड्रेशन बनाए रखने का स्वादिष्ट विकल्प है।
इसका पैकेज टेंडर कोकोनट के असली स्वाद और पोषक गुणों को बरक़रार रखता है। इस तरह यह प्रकृति के गुणों से भरपूर सेहतमंद, स्वादिष्ट एवं मज़ेदार ड्रिंक है।“ मोनिशा पराशर, जी.एम. मार्केटिंग- फूड्स, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।