कोलकाता। सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने गुरुवार देर रात भर्ती अधिसूचना जारी कर दी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में नवान्न में पत्रकारों को बताया था कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को 31 मई से पहले शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि 30 मई को यह अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी, और उसी के अनुरूप एसएससी ने इस अधिसूचना को जारी कर दिया।
यह नियुक्ति अधिसूचना राज्य के सरकारी स्कूलों में नवम-दमश तथा एकादश-द्वादश वर्गों के लिए सहायक शिक्षकों की भर्ती के उद्देश्य से जारी की गई है।
- आवेदन की प्रक्रिया और समयसीमा
एसएससी की अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 16 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क भी 14 जुलाई की रात 12 बजे तक जमा करना होगा।
- परीक्षा और चयन प्रक्रिया का संभावित शेड्यूल
लिखित परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। इसके परिणाम अक्टूबर के चौथे सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। इंटरव्यू की प्रक्रिया नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू होकर तीसरे सप्ताह तक चलेगी।
- पैनल और नियुक्ति से जुड़ी तिथियां
चयनित उम्मीदवारों की सूची यानी पैनल 24 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद 29 नवंबर को काउंसलिंग और नियुक्ति से संबंधित प्रस्तावों की घोषणा हो सकती है।
एसएससी द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना से राज्य के हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है जो लंबे समय से शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।