SSC, BPSC, HPPSC, सेना भर्ती समेत ये परीक्षाएं स्थगित, देखें ताजा अपडेट

नई दिल्ली। Exam Postponed 2021 : देशभर में कोरोना वायरस (Covid 19) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में शामिल हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण एसएससी (SSC), बीपीएससी (BPSC और एचपीपीएससी (HPPSC) और भारतीय सेना भर्ती 2021 समेत कई रिक्टूमेंट पोस्टपोंड या कैंसिल कर दी गई हैं। आइए जानते हैं पूरी डीटेल…

SSC NR CHSL एग्जाम स्थगित 
कर्मचारी चयन आयोग (SSC), उत्तरी क्षेत्र (NR) ने 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक निर्धारित उच्चतर माध्यमिक स्तर की (SSC CHSL Exam 2021) परीक्षा 2020 (टियर -1) को स्थगित कर दी है। इससे पहले, SSC NR Admit Card 08 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था। एसएससी नॉर्थ रीजन सीएचएसएल नई परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी www.sscnr.net.in पर नजर रखें।

BPSC ऑडिटर 2021 स्थगित
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने Covid-19 के कारण 25 अप्रैल 2021 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दिया है। उम्मीदवार BPSC ऑडिटर की नई परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ताजा अपडेट के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करते रहे

HPPSC Main exam postponed
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने देश भर में कोविड-19 महामारी के कारण खराब हालात के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के वन विभाग में सहायक वन संरक्षक क्लास- I के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। HPPSC फॉरेस्ट सर्विसेस (ACF) 2019 मेन एग्जाम 3 मई, 2021 से 7 मई, 2021 के बीच आयोजित की जाने वाली थी। मुख्य लिखित परीक्षा की नई तारीख और समय की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

KSET 2021 भी पोस्टपोंड
मैसूर विश्वविद्यालय ने कर्नाटक सेट (Karnataka SET Exam 2021) परीक्षा 2021 को फिर से स्थगित कर दिया है। कोविड-19 के मद्देनजर, सहायक प्रोफेसर के लिए कर्नाटक राज्य पात्रता परीक्षा 2021 को स्थगित किया गया है। कर्नाटक एसईटी की परीक्षा 25 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली थी। केएसईटी का ताजा अपडेट जानने के लिए आधिकारिक साइट kset.uni-mysore.ac.in पर विजिट कर सकते हैं।

Indian Army CEE स्थगित
भारतीय सेना (Indian Army) ने नॉर्थईस्ट में 25 अप्रैल 2021 को होने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) को स्थगित कर दिया है। डिफेंस पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, गुवाहाटी लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने कहा कि, शिलांग, मेघालय, जोरहाट और नारंगी, असम रंगपहाड़, नागालैंड में सीईई होने वाली थी। जिसे वर्तमान Covid 19 स्थितियों के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *