कोलकाता और अगरतला के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा टाइम टेबल

कोलकाता। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे देवघर स्टेशन के रास्ते कोलकाता और अगरतला स्टेशनों के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इसकी जानकारी डिवीजन की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दी है। यह ट्रेन पूर्व रेलवे नेटवर्क अंतर्गत नैहाटी, बैण्डेल, वर्द्धमान, बोलपुर शांतिनिकेतन, साईंथिया, रामपुरहाट, दुमका, देवघर, बांका, भागलपुर और मुंगेर स्टेशन पर रुकेगी।

समय सारिणी ट्रेन नंबर 05628 अगरतला-कोलकाता स्पेशल वाया देवघर 06 अगस्त शनिवार को 15:00 बजे अगरतला से खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 08:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 05627 कोलकाता-अगरतला स्पेशल वाया देवघर 09 अगस्त मंगलवार को 06:00 बजे कोलकाता से खुलेगी और तीसरे दिन 03:00 बजे अगरतला पहुंचेगी।

12 अगस्त हर दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या (05028) गोरखपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक हर दिन (कुल 32 फेरा) रात आठ बजे गोरखपुर से खुलती है और अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचती है। वहीं, ट्रेन संख्या (05027) देवघर-गोरखपुर स्पेशल हर दिन (कुल 32 फेरा) चल रही। जिसकी शुरूआत 13 जुलाई को हुई थी, जो कि 13 अगस्त तक चलेगी. शाम 07:45 बजे देवघर से खुलती है और अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *