खड़गपुर। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) द्वारा कोलकाता के मौलाली स्थित युवा केंद्र में भव्य नियुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शमीम अख्तर ने किया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव एडवोकेट अश्फाक अहमद तथा कई एआईसीसी, पीसीसी और आईएनटीयूसी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के सभी जिलों के नए चेयरमैन और वर्किंग चेयरमैन की नियुक्ति की गई। इस क्रम में मोहम्मद सोहैल रजा को पश्चिम मेदिनीपुर जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त चेयरमैन सोहैल रजा ने कहा कि वे संगठन को मजबूती देने और अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।