समाज सेविका डॉ रश्मि शुक्ला ने “जिंगल बेल” गीत पर सांता क्लाज़ बन कर कोरोना सुरक्षा का संदेश दिया

प्रयागराज : सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान की अध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला समाजसेवीका ने सांता क्लाज़ ने कोरोना वायरस से जागरुकता के लिये संदेश दिया ।सबसे निवेदन किया की क्रिसमस पर्व पर इस वर्ष घर घर जाकर मसीह समुदाय के लोग गायन न करें ।मास्क लगाकर चर्च पर जायें साथ मे सेनेटाईजर दो गज की दुरी का पालन करना है । चर्च पर 100से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न हो।बारी बारी से जाये दस वर्ष के बच्चे और साठ वर्ष से अधिक वर्ष के बुजुर्ग घर पर ही रहे।इस पवन पर्व पर जन मानस लापरवाही न करें ।कोविड गाईड लाईन का पालन करना है।

डॉ रश्मि शुक्ला समाज सेविका ने सांता क्लाज़ बनकर क्रिसमस पर्व पर अग्नि पथ कालोनी के साथ प्रयागराज की कई कालोनी में जाकर बच्चों को मास्क ,सेनेटाईजर के साथ कई उपहारों को देकर खुशियाँ बाटी सभी समुदाय को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।”जिंगल बेल”गीत पर नाच कर पर्व का जश्न शुरू किया साथ में कोरोना से सुरक्षा का संदेश दिया । सी ए सुधीर कुमार शुक्ला,अनुश्री शुक्ला,चित्रांगदशुक्ला, गौरीका, शरण्या, सोनम, देव, आर्यन आदि कई सदस्य साथ रहें कई प्रतिष्ठित संस्थाओं ने समाज हित के लिए किये जा रहे कार्य को सराहा साथ में शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *