Situation in Maheshtala is under control, SP said- "Action was taken on time"

महेशतला की स्थिति नियंत्रण में, एसपी बोले- “समय पर हुई कार्रवाई”

कोलकाता। महेशतला में बुधवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पुलिस प्रशासन ने स्थिति सामान्य करने के लिए मौके पर त्वरित कार्रवाई की।

इस झड़प के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद देर रात तक इलाके में तनाव बना रहा।

डायमंड हार्बर जिले के पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विवाद के पीछे दुकानों के लगने को लेकर विवाद था, जिसके चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ा। अफरा-तफरी के बीच कुछ दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई।

भीड़ को नियंत्रित करने गई पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिसमें कुछ जवान घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हालात सामान्य हैं, लेकिन इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।

एसपी ने साफ कहा कि स्थिति से सख्ती से निपटा गया है और भविष्य में किसी भी तरह की धार्मिक कट्टरता या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि बजबज थाने की पुलिस ने बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री बरामद की है और इस मामले में एक आरएसएस कार्यकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की संभावना जताई गई है। पुलिस की मानें तो क्षेत्र में 10 अतिरिक्त पुलिस पिकेट लगाए गए हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 17 =