सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने फरार दो ड्रग्स कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम तपेश बर्मन और बापी बर्मन है। दरअसल, नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने 15 मई को टुकारियामोड़ पर एक घर में छापेमारी कर 70 ग्राम ब्राउन शुगर और 2.65 लाख रुपया बरामद किया था।
पुलिस ने उस दौरान तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था जबकि तपेश बर्मन और बापी बर्मन फरार चल रहे थे।
आखिरकार दोनों आरोपित पुलिस के हाथ लग गए। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गुप्त सूचना मिलने के बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने शांतिनगर इलाके से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।