
बधाई हो बधाई!
श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’
एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को फोन किया, “बधाई हो भई।”
“किस बात की बधाई?” इधर से आश्चर्यमिश्रित प्रश्न उछला।
“अरे भई, टीवी पर देखा है मैंने, आपके शहर का बड़ा वाला फ्लाईओवर गिरा है। याने फ्लाईओवर का पुनर्निर्माण, घायलों को, मृतकों के परिजनों को मुआवजे का बंटवारा और न जाने क्या-क्या… भई, आपके तो चांदी है।” हा… हा… हा…। एक बेफिक्र हंसी हंसने लगे मंत्री जी।
इधर से तुरंत जवाब फेंका गया, “चांदी तो आपने काटी है श्रीमान। आपके यहां करीब साल-सवा साल पहले एक नहीं बल्कि दो-दो फ्लाईओवर गिरे थे। जो हमारे फ्लाईओवर से भी काफी बड़े-बड़े थे। भूल गए?” उधर से फोन कट चुका था।

Shrestha Sharad Samman Awards