मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वार्ड में पार्टी कार्यालय खोलेंगे शुभेंदु

कोलकाता। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर वाले 73 नंबर वार्ड में पार्टी कार्यालय खोलने की तैयारी कर रहे हैं।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है और 1 मई को इस कार्यालय का उद्घाटन हो सकता है। विशेष बात यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर के साथ-साथ तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी का दफ्तर और घर भी इसी वार्ड में स्थित है।

साथ ही, ममता बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी की पत्नी काजरी बनर्जी भी इसी वार्ड से कोलकाता नगर निगम की पार्षद हैं। ऐसे में शुभेंदु का इस वार्ड में कार्यालय खोलना भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ा सकता है।

भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ाई हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन शुभेंदु दा के नेतृत्व में हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। हम उनके कार्यालय के उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं।

इस घटनाक्रम के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि शुभेंदु अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम के साथ-साथ भवानीपुर से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

हालांकि भाजपा के अंदरखाने में इस पर अभी तक कोई औपचारिक फैसला नहीं हुआ है।

जानकारों का मानना है कि हाल ही में नेताजी इंडोर स्टेडियम में ममता बनर्जी ने मतदाता सूची में फर्जी वोटरों का मुद्दा उठाकर भाजपा पर साजिश के आरोप लगाए थे, जिससे भाजपा नेतृत्व पर दबाव बढ़ा है। इसके जवाब में ममता के वार्ड में कार्यालय खोलकर शुभेंदु ने तृणमूल पर राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है।

भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र कुल आठ वार्डों में फैला है—63, 70, 71, 72, 73, 74, 77 और 82 नंबर वार्ड। इनमें से 77 नंबर वार्ड को छोड़कर बाकी सात वार्डों में भाजपा अपनी जमीन मजबूत करना चाहती है। 77 नंबर वार्ड में अल्पसंख्यक वोटों का प्रभाव अधिक होने के कारण भाजपा वहां कमजोर रही है।

पिछले लोकसभा चुनाव में भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के आठ में से पांच वार्डों में भाजपा आगे थी, हालांकि ममता बनर्जी के घर वाले 73 नंबर वार्ड में पार्टी केवल 279 वोटों से पीछे रह गई थी।

जबकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा इस वार्ड में बढ़त बना चुकी है। 2015 के नगर निगम चुनाव में भी भवानीपुर के दो वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर शुभेंदु अधिकारी भवानीपुर में आक्रामक रणनीति अपनाना चाहते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 4 =