अनिल बेदाग, मुंबई | 27 अक्टूबर 2025 : अभिनेत्री श्रद्धा दास इन दिनों IMDb की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज़ सूची में चौथे स्थान पर पहुंचकर सुर्खियों में हैं। उनकी वेब सीरीज़ ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ में निभाए गए ‘रक्षा’ के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस उपलब्धि के साथ श्रद्धा ने शाहरुख खान, सलमान खान, जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया।
- 🗣️ श्रद्धा की प्रतिक्रिया
“मुझे तो तब पता चला जब मेरे एक दोस्त ने भेजा — 15वें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंचना वाकई हैरान करने वाला था!”
श्रद्धा ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ‘रक्षा’ का किरदार उन्हें इतना प्यार और पहचान दिलाएगा। उन्होंने इसे दर्शकों की सच्ची सराहना बताया।
🌟 संघर्ष से सफलता तक
- श्रद्धा दास ने दक्षिण भारतीय, हिंदी, और बंगाली सिनेमा में काम करके अपनी बहुभाषी पहचान बनाई
- IMDb पर उनकी रैंकिंग में 11 स्थानों की छलांग उनके लंबे संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का प्रमाण है
- ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ ने उन्हें नए दर्शक वर्ग और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर व्यापक पहचान दिलाई
दक्षिण से लेकर हिंदी और बंगाली सिनेमा तक अपनी पहचान बनाने वाली श्रद्धा का यह IMDb जंप उनके लंबे संघर्ष और अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का शानदार सबूत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।




