कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि सोमवार से राज्य के ग्रीन जोन में निजी बसें चलेंगी। राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि सोमवार से ग्रीन जोन में बसें चलेंगी। हालांकि बस में 20 से अधिक यात्री नहीं चढ़ पाएंगे।

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि राज्य सरकार सोमवार से ग्रीन जोन में बस यातायात की अनुमति दे रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस में यात्रा करनी होगी। 20 लोग ही एक बस में यात्रा कर पाएंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि जिला के बाहर बस नहीं ले जाई जा सकती है।

इसके साथ ही सीएम ममता ने कहा कि सोमवार से छोटी दुकानें भी खुलेंगी। किन्तु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक होगा। दुकानें ग्रीन जोन में ही खोली जा सकेंगी। कोरोना वायरस के चलते देश भर में लाॅकडाउन चल रहा है। लगातार लाॅकडाउन के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विशेष कर छोटे दुकानदारों को समस्या हो रही है जो रोज के कमाने खाने वाले हैं। बता दें कि सीएम ममता ने राज्य में टास्क फोर्स का गठन किया है। सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार से राज्य के ग्रीन जोन में छोटी दुकानें खोली जाएंगी। सोमवार से हार्डवेयर की दुकानें, मोबाइल रिचार्ज की दुकानें, पुस्तकालय और पान की दुकानें खोली जाएंगी।

इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि छोटी दुकाने खोलने का मतलब नहीं है कि भीड़ जम जाए। भीड़ जमी तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों से खरीदारी करनी होगी। मुंह पर मास्क लगाना जरूरी होगा। सीएम ने कहा फिलहाल अभी सैलून नहीं खोला जाएगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

16 + 8 =