
मुंबई : बृह्नमुंबई महानगरपालिका के शिवसेना पार्षद के बेटे ने चेम्बूर इलाके के सुमन नगर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को अभिषेक शेट्ये फंदे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया, ‘‘ अभिषेक के पिता वार्ड संख्या-155 से शिवसेना के पार्षद हैं।
उसके भाई ने सबसे पहले अभिषेक को बेडरूम में पंखे लटका देखा। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’ चूनाभट्टी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक पागरे ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर अभिषेक ने यह कदम क्यों उठाया।
Shrestha Sharad Samman Awards