Sheena Chauhan received the Best Actress Award at Cannes Film Festival

जन्मदिन पर संत तुकाराम के जन्मस्थान मंदिर में पहुंचीं शीना चौहान

मुंबई। अपनी बहुप्रतीक्षित हिंदी डेब्यू फिल्म ‘संत तुकाराम’ के प्रमोशन्स की शुरुआत करते हुए अभिनेत्री शीना चोहान ने 3 जुलाई को एक आध्यात्मिक सफर से इस नई यात्रा की शुरुआत की। फिल्म प्रमोशन्स से पहले शीना चोहान ने पुणे के पास स्थित देहू में संत तुकाराम महाराज मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। यह वही स्थान है, जहाँ 17वीं सदी के महान संत-कवि संत तुकाराम का जन्म हुआ था।

यह यात्रा इसलिए भी खास रही क्योंकि 3 जुलाई को शीना चोहान का जन्मदिन भी है।

इस दिन को इतना विशेष बनाने के लिए शीना ने कहा, “आज मेरा जन्मदिन है और इस पावन दिन की शुरुआत देहू जैसे पवित्र स्थान पर करके मैं खुद को बेहद धन्य मानती हूं। संत तुकाराम जी के मंदिर में जाकर प्रमोशन्स की शुरुआत करना मेरे लिए सबसे खास तोहफा है।

मुझे इस ऐतिहासिक फिल्म में ‘आवली जीजा बाई’ का केंद्रीय किरदार निभाने का सौभाग्य मिला है— यह किरदार समर्पण, साहस और भावना से भरपूर है। मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है।”

शीना ने आगे कहा: “सबसे पहले, मैं संत तुकाराम महाराज को नमन करती हूं, जिन्होंने समाज को नई दिशा दी, हमारी संस्कृति को समृद्ध किया और लोगों को यह समझाया कि अगर आप दिल से किसी चीज़ पर विश्वास करते हैं, तो वह संभव है। इस विषय पर इतने भव्य स्तर पर पहली बार एक हिंदी फिल्म बन रही है और मैं इसका हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

महाराष्ट्र की धरती, इसकी संस्कृति और उन सभी संतों व पुरोहितों को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करती हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध बनाया। साथ ही मैं अपने निर्देशक आदित्य ओम सर और निर्माता गौतम जी की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है — यह मेरे लिए एक आत्मिक यात्रा है।”

‘संत तुकाराम’, कर्ज़न फिल्म्स और पुरुषोत्तम स्टूडियोज़ के बैनर तले बन रही है और यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में सुबोध भावे संत तुकाराम की भूमिका में हैं, जबकि शीना चोहान फीमेल लीड के रूप में नज़र आएंगी।

हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, और शीना की यह जन्मदिन पर मंदिर यात्रा इस फिल्म के प्रचार की एक भावनात्मक और आध्यात्मिक शुरुआत साबित हुई है।

5 साल थिएटर में काम करने के बाद शीना ने साउथ इंडस्ट्री में सुपरस्टार ममूटी के साथ अपनी ऑन-स्क्रीन शुरुआत की थी। उन्होंने मलयालम, तेलुगु, बंगाली और एक हॉलीवुड फिल्म सहित कई भाषाओं में सात राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशकों के साथ मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अब वह इस आत्मिक बायोपिक ‘संत तुकाराम’ के साथ अपने बहुप्रतीक्षित हिंदी डेब्यू की शुरुआत कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =