शालबनी : श्यामा पूजा पर नोनाशोल एथलेटिक क्लब ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर के शालबनी ब्लॉक स्थित नोनाशोल एथलेटिक क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री श्यामा पूजा के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के लोगों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। सभी ने आनंद और स्वेच्छा के साथ इस महान कार्य में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में मौपाल देशप्राण विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रसून कुमार पडिया, सातपाटी हाई स्कूल के कार्यवाहक शिक्षक सुबीर पाल, मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एस.एन. त्रिपाठी, झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनुरूप पाखीरा, राय नर्सिंग होम के कर्ता देबराज राय, शिक्षक परिमल महतो, शिक्षक देबब्रत सांतरा तथा समाजसेवी फकरुद्दीन मल्लिक उपस्थित रहे।

क्लब के सदस्य नंटू महतो ने बताया कि वे इस रक्तदान कार्यक्रम को निरंतर जारी रखना चाहते हैं ताकि गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सहायता मिल सके। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के ब्लड बैंक ने रक्त एकत्र किया। इस शिविर में कुल 82 दाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें 6 महिलाएँ शामिल थीं।

श्री श्री श्यामा पूजा के अवसर पर पाँच दिवसीय इस उत्सव में रक्तदान शिविर के साथ-साथ ‘गॉट पूजा’ एवं ‘गोमाता जागरण उत्सव’, ‘पाता नाच प्रतियोगिता’, ‘झूमुर गीत’ और वरिष्ठ नागरिकों की फुटबॉल प्रतियोगिता भी मुख्य आकर्षण रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 1 =