तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। भारतीय छात्र फेडरेशन (एसएफआई) ने जंगलमहल क्षेत्र में छात्र आंदोलन को और मजबूत व गतिशील बनाने का संकल्प लिया है। इसी उद्देश्य से एसएफआई की झाड़ग्राम जिला कमेटी के तत्वावधान में “कॉलेज-विश्वविद्यालय छात्र सम्मेलन” का आयोजन किया गया।
यह सम्मेलन झाड़ग्राम जिले के गठन के बाद पहली बार एसएफआई द्वारा आयोजित किया गया। जिले के 10 सामान्य डिग्री कॉलेजों और एक विश्वविद्यालय से लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से 19 सदस्यों की एक नई कमेटी बनाई गई, जिसके संयुक्त संयोजक जतिन देशोआली और अनिंदिता महतो चुने गए।

कार्यक्रम में एसएफआई के राज्य सचिव देवाँजन दे, जिला सचिव मधुश्री मजूमदार, और जिला अध्यक्ष रजत घोष समेत कई अन्य संगठन नेताओं की उपस्थिति ने सम्मेलन को विशेष महत्व प्रदान किया।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि झाड़ग्राम का यह ऐतिहासिक सम्मेलन जंगल महल में शिक्षा और छात्र अधिकारों के प्रश्न पर एक मजबूत संगठित आवाज उठाने की दिशा में कदम माना जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।



