मुंबई। वैश्विक बाजार के मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम, आईटी, टेक और ऑटो जैसे प्रमुख समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार गिरावट में रहा। इस दौरान सेंसेक्स 85 अंक और निफ्टी 33 अंक उतर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.88 अंक टूटकर 56975.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 33.45 अंक उतरकर 17069.10 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गत कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुयी।

बीएसई का मिडकैप 0.47 प्रतिशत उतरकर 24303.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत गिरकर 28361.78 अंक पर रहा। बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहा। इसमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.37 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.65 प्रतिशत, आईटी 1.47 प्रतिशत, टेक 1.17प्रतिशत और ऑटो 1.19 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है। बीएसई में कुल 3644 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 2266 गिरावट में और 1200 बढ़त में रहा जबकि 178 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 4.01 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 2.41 प्रतिशत, और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.82 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.11 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − ten =