खड़गपुर। झाड़ग्राम जिला अंतर्गत शिलदा चंद्रशेखर कॉलेज के “इकोवेल सेल” की ओर से ‘साम्य और एकता’ विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। इस विषय पर परिचर्चा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशांत कुमार दलोई ने की।
इस कार्यक्रम में कॉलेज के सेमिनार समिति के संयोजक प्रोफेसर डॉ. सुमंत बनर्जी और कॉलेज के अन्य प्रोफेसर गण उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि एकता और समानता शुरू से ही मानव समाज की चाह रही है। उसके अभाव में समाज में कई प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न होने लगती है।
इस जिला स्तरीय चर्चा सभा में लगभग दो सौ छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इकोवेल सेल के संयोजक प्रोफेसर डॉ. सुशांत दे ने किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
