दपू रेलवे मिश्रित एचएस स्कूल ने निकाली तिरंगा जागरूकता पदयात्रा

खडगपुर संवाददाता । दक्षिण-पूर्व रेलवे मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के तत्वावधान में मंगलवार की सुबह बोगदा व आसपास के इलाके में प्रभात फेरी निकाली गई। आजादी का अम्रत महोत्सव के अवसर पर आम लोगों को हर घर में तिरंगा लगाने का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई इस प्रभात फेरी में करीब 600 विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के प्रार्चाय जयशंकर तांती व अध्यापकगण शामिल रहे।

बैंड बाजे के साथ निकाली गई प्रभात फेरी के दौरान चौक-चौराहों व अन्य प्रमुख स्थानों पर बच्चों ने अपने संबोधन में तिरंगा का महत्व बताते हुए आम लोगों को 15 अगस्त के दिन अपने-अपने घर, प्रतिष्ठान व व्यवसायिक स्थलों पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। इस दौरान माइक से प्रेरक संदेश भी लोगों को सुनाए गए।

अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। प्राचार्य जे.एस. तांती ने कहा कि हर घर तिरंगा का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए विद्यालय की ओर से सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *