
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र निवासी लव मुदी अपने नवजात बच्चे को बीमारी के कारण मेदिनीपुर चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती कराया।
बच्चे का इलाज शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्राणी मंडल की देखरेख में चल रहा है। बच्चे का हीमोग्लोबिन स्तर बहुत कम था और चिकित्सक ने बताया था कि उपचार के लिए उसे 2 यूनिट रक्त की आवश्यकता होगी।
रक्त प्राप्त करने में असमर्थ होने पर बच्चे के पिता ने विज्ञान कार्यकर्ता अभिजीत दास गोस्वामी से संपर्क किया और अभिजीत ने इसके लिए रक्त की व्यवस्था की।
बाल अस्पताल प्राधिकरण की ओर से डॉ. बी. बी. मंडल ने कहा, “अभिजीत वही करते हैं जो एक वैज्ञान कर्मी को करना चाहिए और इस तरह वे लोगों के साथ खड़े होते हैं।”
उन्होंने विज्ञान मंच की जिला समिति के सदस्य अभिजीत को बधाई दी और बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।