हावड़ा : जैसा की आप सभी जानतें हैं कि पूरे विश्व में कोरोना 19 नामक महामारी फैला हुआ है। जिसमें बहुत से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है और बहुत से लोग अभी भी इस महामारी से जूझ रहे हैं।

आप सभी को यह मालूम होना चाहिए कि यह कोरोना नामक वायरस उनलोगों को ज्यादा चपेट में ले रहा है जो लोग शुगर,हाई ब्लड प्रेसर,हर्ट पेशेंट इत्यादि रोगों से ग्रसित हैं। इसलिए इस महामारी के बीच लोगों के शाररिक और मानसिक स्थिति को देखते हुए हमलोगों ने Save Someone Life संस्था के तरफ से अपने 30 नंबर वार्ड के लोगों के स्वास्थ का भी ध्यान रखने को लेकर एक विशेष कार्य का आयोजन किया है।

जिसमें हमलोगों ने BP और शुगर घर -घर जाकर टेस्ट करने की योजना बनाई है।अगर किसी भी व्यक्ति को शुगर और BP जाँच करवानी हो ओ कृपया करके इस नंबर पर कॉन्टेक्ट करें। 8910050242
घर पर रहे, सवस्था रहे,

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 2 =