तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल पुलिस थाने की ओर से अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस मनाया गया। गुरुवार को पुलिस थाने के के अधिकारी नीलमाधव दलोई के नेतृत्व में कुलटिकरी हाई स्कूल से क्षेत्र में स्कूली छात्रों के साथ मादक पदार्थ विरोधी जागरूकता रैली निकाली गई। छात्रों के हाथों में विभिन्न प्रकार के जागरूकता संबंधी पलकर्ड थे।
पदयात्रा कुलटिकरी बाजार होते हुए कुलटिकरी दुर्गा मंदिर तक गई और पुनः कुलटिकरी हाई स्कूल में समाप्त हुई। क्षेत्र के आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ भविष्य के युवाओं को जागरूक करने के लिए कुलटिकरी एससी हाई स्कूल में मादक पदार्थ विरोधी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विश्व मादक पदार्थ विरोधी दिवस के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
एसआई त्रिदिब ओझा ने मादक पदार्थों के नुकसान और इसके प्रकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ कैसे मानव शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ओसी नीलमाधव दलोई ने मादक पदार्थों के अलावा स्मार्टफोन के नुकसान के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने सभी छात्रों को मादक पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी।

इस शिविर में स्कूल के प्रधानाध्यापक माखन सामंत, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सर्वेश्वर महापात्र, सांकराइल पुलिस थाने के ओसी नीलमाधब दलोई, एसआई त्रिदिब ओझा, एएसआई मधु मंडल और अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
