Kolkata Hindi News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली पहुंची। टीम ने वहां की एक स्थानीय महिला का बयान दर्ज किया।
यह बयान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता शेख शहजाद के खिलाफ पहले दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की टीम ने झुमा मंडल के बयान दर्ज किया है और इसकी जांच की जाएगी।
सीबीआई अधिकारी ने कहा, हमने उनका बयान दर्ज कर लिया है, जिसे वह निजी रखना चाहती थीं। उनका बयान जांच के दायरे में आएगा।
झुमा मंडल ने कहा, मैंने अपनी शिकायत (सीबीआई में) पहले ही दर्ज कराई थी। मैंने जो कुछ भी उन्हें बताया वह निजी है। हम सभी चाहते हैं कि शहजाद को फांसी की सजा मिले।
संदेशखाली की महिलाएं तबसे सुरक्षित हैं, जबसे शहजाद को हिरासत में लिया गया है। हमें पूरा यकीन है कि जब वह बाहर आएंगे, तो फिर से हमारा उत्पीड़न शुरू करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि महिला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के नाजात में भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की रैली में शामिल होने गई थीं। बाद में, महिला का बयान धमाखली के एक गेस्ट हाउस में दर्ज किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।