संचेतना समाचार के संत कबीरदास विशेषांक का इन्दौर में विमोचन होगा

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मुखपत्र संचेतना समाचार के संत कबीरदास विशेषांक प्रकाशन संत कबीर जयंती पर किया गया। जिसका विमोचन हिन्दी परिवार इन्दौर के राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर अतिथियों एवं पदाधिकारियो की उपस्थिति में आगामी 12 जून को श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के शिवाजी भवन इन्दौर में होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संचेतना समाचार पत्र गत वर्ष से प्रारंभ किया गया जिसके प्रवेशांक का विमोचन विँक्रम विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. अखिलेश पाण्डेय, कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, पूर्व कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा, प्रधान सम्पादक श्री हरेराम वाजपेयी, सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी की उपस्थिति में किया गया। संचेतना समाचार मासिक नियमित प्रकाशित किया जा रहा है।

संत कबीरदास विशेषांक को महामहिम राज्यपाल कर्नाटक डॉ. थावरचंद गेहलोत, राष्ट्रीय महामंत्री नागरी लिपि परिषद् नई दिल्ली डॉ. हरिसिंह पाल की बधाई शुभकामनाएं प्राप्त हो रही है। विशेषांक में संत कबीरदासजी पर आलेख, गीत, कविता एवं गत वर्षो के समारोह के समाचार चित्र प्रकाशित हो रहे है। संचेतना समाचार के विमोचन के अवसर पर साहित्यकारो-संस्था पदाधिकारियों से उपस्थिति का अनुरोध राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. जी.डी. अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल ओझा, मणिमाला शर्मा, डॉ. निशा जोशी, डॉ. अमृता अवस्थी, हेमलता शर्मा, कैलाशचन्द्र परमार, निरूपमा त्रिवेदी, अर्पणा जोशी, करूणा प्रजापति, ज्योति जलज, ऋचा तिवारी, मनोरमा जैन, गरिमा गर्ग, डॉ. रश्मि चौबे, ज्योति चौहान, सविता दुबे, हेमलता तोमर, अर्चना लिबानिया, प्रभा बैरागी, रेखा भवालकर, डॉ. ज्योति सिंह, प्रगति बैरागी, कल्पना शाह, पूजा यादव, पूजा शर्मा आदि ने किया है।846d33bd-2442-4d42-a6f3-eefc89692416

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =