संचेतना समाचार पत्र का विमोचन गणतंत्र दिवस समारोह में होगा

उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का मुखपत्र संचेतना समाचार पत्र पंचम अंक का विमोचन गणतंत्र दिवस पर होगा।यह जानकारी सम्पादक/महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष में गणतंत्र दिवस पर आभासी संगोष्ठी क्रं.179 का आयोजन में आजादी के तराने काव्य गोष्ठी एवं व्याख्यान होंगे। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक विशिष्ट अतिथि शिक्षक संचेतना उज्जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका शिक्षाविद् राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल, मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशिष्ट वक्ता राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दी परिवार इंदौर हरेराम वाजपेयी (प्रधान संपादक) रहेंगे।

संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष इकाई महिला डॉ. शिवा लोहारिया, प्रदेश महाराष्ट्र महासचिव एवं सहसंपादक रोहिणी डावरे, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव इकाई महिला संगोष्ठी प्रस्तावक डॉ. रश्मि चौबे एवं संचालक राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक राय पुर होगी। संगोष्ठी में आमंत्रित-कवयित्री सुनीता गर्ग, गोपाल बघेल, मधु, डॉ. अनुराधा सिंह, गरिमा गर्ग, डॉ. अनिता, डॉ. सरिता सिन्धी, आर्यावर्ती सरोजा, पायल साहू, डॉ. कुसुमसिंह, डॉ. नूतन सिन्हा, स्नेहलता भारती, ऋतु गर्ग, पूर्णिमा कौशिक, भुवनेश्वरी जायसवाल, हेमलता शर्मा आदि रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *