
काली दास पाण्डेय, मुंबई। भारतीय फिल्म जगत के चर्चित फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ देशभर में धमाल मचा रहा है। रिलीज के बाद अब तक ₹158.5 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है। लेकिन बदले हुए हालात में इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज का सामना करना पड़ रहा है।
जहां कुछ लोग ‘किसी का भाई किसी की जान’ के रिएक्शंस को ‘सिकंदर’ से जोड़कर गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। यह गतिविधि कई जगहों पर देखी गई है। लेकिन अभिनेता सलमान खान के फैंस राष्ट्रीय स्तर पर अब खुलकर इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। सलमान खान फैंस क्लब के एक एडमिन का कहना है कि ‘सिकंदर’ के खिलाफ नेगेटिविटी को जानबूझ कर बढ़ाया जा रहा है।
इस पर फैन क्लब एडमिन ने कहा है, “यह देखना बाकी है कि यह किसी इंडस्ट्री इनसाइडर का काम है या फिर सिर्फ किसी प्रतिद्वंद्वी फैन ग्रुप की स्ट्रैटेजी। लेकिन इस तरह के कैंपेन किसी भी फिल्म को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के वक्त भी ऐसा हुआ था।
इस तरह के पोस्ट्स से लड़ना मुश्किल होता है, क्योंकि इसके लिए किसी एजेंसी को हायर किया गया होगा, जो हर घंटे हजारों बॉट्स एक्टिव कर रही होगी। कई पोस्ट्स में दावा किया गया कि फिल्म के शो कैंसल हो रहे हैं। लेकिन अगर आप मुंबई स्थित ‘गेयटी- गैलेक्सी’ में जाकर चेक करें, तो वहां शो हाउसफुल चल रहे है।
राष्ट्रीय स्तर पर इस फिल्म के जो बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन रिपोर्ट आ रहे हैं वो मेकर्स के लिए संतोष जनक हैं। अभिनेता सलमान खान की ‘सिकंदर’ संग बिग स्क्रीन पर दमदार वापसी रही है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत रश्मिका मंदाना के साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म सभी सिनेमा घरों में धूम मचा रही है।
ताजा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।