SAI : नेताजी की याद में 15 किमी फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन

कोलकाता । वर्षभर मनाए जा रहे भारत के राष्ट्रीय नायक एवं महान सुपुत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती और भारत सरकार की पहल, आजादी के अमृत महोत्व तथा फिट इंडिया कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र, सॉल्ट लेक परिसर, कोलकाता द्वारा नेताजी सुभाष 15 कि.मी. फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन 19.02.2022 शनिवार को किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से वर्तमान दौर में वैश्विक स्वास्थ्य संकट के वातावरण में फिट इंडिया के संदेश को जन-जन के बीच पहुंचाना है। साइकिल रैली का आरंभ प्रातः 8 बजे से भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र, कोलकाता परिसर से हुआ और इसका समापन उसी स्थान पर 15 कि.मी. की निर्धारित मार्ग यात्रा तय करने के बाद हुआ।

इस आयोजन में प्रतिष्ठित उच्चाधिकारियों के साथ भाखेना, नेसुपूके, कोलकाता के अधिकारीगणों, कार्मिकों, प्रशिक्षकों और एथलीटों ने भाग लिया। लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। निम्नलिखित गणमान्य पदाधिकारियों का स्वागत विनीत कुमार, क्षेत्रीय निर्देशक (प्रभारी) द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी उपस्थिति में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर डी. के. शर्मा, आईजी (सीमा रक्षा बल), पूर्वी कमांड, कर्नल नवेन्द्र सिंह पॉल, पुलिस उपायुक्त, सुनील कुमार यादव, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, संग्राम मुखर्जी, भूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी, डोला बनर्जी,

अर्जुन पुरस्कार सम्मानित ओलंपियन तीरंदाजी, ज्यार्तिमय सिकदर, पद्मश्री पुरस्कार सम्मानित, ओलंपियन एथलेटिक्स, सुतीर्था मुखर्जी, ओलंपियन टेबल टेनिस, संजय कुमार राय, ऑलम्पियन एथलेटिक्स, अतनु भट्टाचार्या, भूतपूर्व भारतीय फुटबॉलर (एशियन ऑल स्टार), संदीप जे गवारे, सीजीएम, कैनरा बैंक, अमेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डॉ. सोमनाथ चटर्जी, निदेशक, सुरक्षा डायग्नोसिस उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे :- वत्स स्पोर्ट्स, सुरक्षा डाइग्नोसिस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक।
कार्यक्रम के समापन के उपरान्त प्रतिभागियों, गणमान्य पदाधिकारियों एवं स्पोर्टस टीम को अल्पाहार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *