झाड़ग्राम। झाड़ग्राम जिला पुलिस की पहल पर शुक्रवार को “सहाय” शिविर का आयोजन नयाग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 नंबर चंद्ररेखा ग्राम पंचायत के घांगघाना गांव में किया गया। इस शिविर का संचालन नयाग्राम थाने की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में गोपीबल्लवपुर के एसडीपीओ परवेज सरफराज, नयाग्राम थाने के आईसी सुदीप घोषाल, स्थानीय पंचायत प्रधान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुल 80 ग्रामीणों को छाता वितरित किया गया। इसके साथ ही लगभग 350 ग्रामीणों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी। केवल सहायता वितरण ही नहीं, बल्कि इस शिविर के माध्यम से जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया गया।
एसडीपीओ परवेज सरफराज ने बाल विवाह की रोकथाम, साइबर ठगी की बढ़ती घटनाएं, जंगलों में आग लगाने के दुष्परिणाम और ट्रैफिक नियमों के पालन जैसे अहम विषयों पर लोगों को जागरूक किया।पुलिस प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह पूरा कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।
