रोहित शर्मा बने वनडे ओपनिंग में भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज, गांगुली को पछाड़ा

एडिलेड | 23 अक्टूबर 2025 : भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। अब इस सूची में भारतीय खिलाड़ियों में रोहित से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।

गुरुवार तक रोहित शर्मा ने 186 पारियों में 9,171 रन बना लिए हैं, जबकि सौरव गांगुली ने 236 पारियों में 9,146 रन बनाए थे।

🌍 वैश्विक स्तर पर टॉप 5 वनडे ओपनर बल्लेबाज

रैंक खिलाड़ी देश पारियाँ रन
1 सचिन तेंदुलकर भारत 340 15,310
2 सनथ जयसूर्या श्रीलंका 383 12,740
3 क्रिस गेल वेस्टइंडीज 274 10,179
4 एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया 259 9,200
5 रोहित शर्मा भारत 186 9,171

रोहित शर्मा लंबे वक्त बाद भारत की ओर से सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज से पहले रोहित मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलते नजर आए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज के पहले मैच में रोहित 14 गेंदों में महज 8 रन बनाकर आउट हुए थे।

🔙 रोहित की हालिया फॉर्म और वापसी

  • मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे (76 रन)
  • 9 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ कटक में लगाया था आखिरी शतक (119 रन)
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले वनडे में 8 रन पर आउट हुए
  • लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी, सीरीज बचाने की चुनौती

रोहित ने पिछली बार वनडे फॉर्मेट में 9 फरवरी 2025 को शतक लगाया था। उन्होंने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन की पारी खेली थी। इसके बाद रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रन की पारी खेली थी।

🏟️ एडिलेड में भारत का रिकॉर्ड

  • भारत ने एडिलेड में 15 वनडे मैच खेले
    • 9 जीते, 5 हारे, 1 टाई
  • टीम इंडिया पर्थ में पहला मैच हार चुकी है, अब ‘करो या मरो’ मुकाबला है

एडिलेड में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने यहां कुल 15 वनडे मैच खेले, जिसमें 9 मुकाबले अपने नाम किए, जबकि पांच मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई भी रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 13 =