रोहिणी : बहड़ादांडी नेताजी क्लब के शिविर में 204 रक्तदाताओं ने दिया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले में रक्तदान आंदोलन के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर स्थापित हुआ है। सांकराइल प्रखंड के बहड़ादांडी स्थित नेताजी क्लब की ओर से आयोजित शिविर में रिकार्ड संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शनिवार को बहड़ादांडी प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 204 रक्तदाताओं ने प्राकृतिक आपदा के खतरे को नजरअंदाज करते हुए उत्सव के माहौल में रक्तदान किया।

झाड़ग्राम और मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रक्त केंद्र अधिकारियों द्वारा रक्त एकत्र किया गया।

शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के अध्यक्ष अपूर्व दत्ता, झाड़ग्राम जिला परिषद की अध्यक्ष चिन्मयी मरांडी, उपाध्यक्ष अंजलि रॉय दोलाई, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश्वर महापात्र, प्रदीप माईती, भागवत मन्ना, प्रणब धौरिया, दीप्यमन दत्त सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

क्लब की ओर से अध्यक्ष स्वपन पाल, सचिव कौशिक डे, समाचार पत्र संपादक आशीष कुमार खुँटिया, सांस्कृतिक सचिव शेखर डे, कोषाध्यक्ष मानस पायरा, तापस कुमार दत्त, सुजाता दत्त और सभी सदस्य-सदस्य उपस्थित रहे।

Rohini: 204 blood donors donated blood in the camp of Bahradandi Netaji Club.

क्लब ने शिविर के सफल समापन के लिए सभी रक्तदाताओं और सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 19 =