बंगाल विधानसभा में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर प्रस्ताव पास

West Bengal Assembly Session: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विशेष प्रस्ताव पारित किया गया है। इस प्रस्ताव में सेना की कार्रवाई और सेना के जवानों के शौर्य की सराहना की गई।

हालांकि इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच तीखी बहस भी देखी गई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों का खून बहाया, उन्हें अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? क्या हमें फिर से पुलवामा जैसा दर्द झेलना होगा?

ममता ने चेताया कि आगामी चुनाव से पहले देश को ऐसी घटनाओं से बचाना बेहद जरूरी है। पश्चिम बंगाल आतंकवाद का समर्थन कभी नहीं करता।

राज्य हमेशा शांति और भाईचारे का पक्षधर रहा है। बंगाल देश का पहला राज्य है, जिसकी विधानसभा ने सैन्य कार्रवाई के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया है। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है।

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल और ममता बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि आप फैशन की बात करेंगी तो मैं सुनूंगी, लेकिन आपके सारे राजनीतिक क्रियाकर्म मुझे पता हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + two =